विदेशस्वास्थ्य

अमेरिका ने WHO से आधिकारिक तौर पर अलगाव पूरा किया: ट्रंप का बड़ा फैसला अमल में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से पूरी तरह अलग होने की प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 को पूरा कर ली।

ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन (20 जनवरी 2025) ही एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर WHO से बाहर निकलने की शुरुआत की थी। कारण बताए गए – कोविड-19 महामारी का कुप्रबंधन, सुधार न करना और चीन का प्रभाव।

अब अमेरिका ने WHO को सारी सरकारी फंडिंग बंद कर दी है। जेनेवा मुख्यालय से अमेरिकी कर्मचारियों और ठेकेदारों को वापस बुला लिया गया। अमेरिकी ध्वज भी हटा दिया गया।

अमेरिका ने बकाया 260 मिलियन डॉलर (लगभग 2380 करोड़ रुपये) का भुगतान भी नहीं किया। भविष्य में WHO के साथ सीमित सहयोग ही होगा, कोई सदस्यता या पर्यवेक्षक की भूमिका नहीं।

Related Articles

Back to top button