देश

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दर्दनाक घटना: ग्राउंड स्टाफ ने कोरियाई महिला से की छेड़छाड़, पुरुष टॉयलेट में ले जाकर की हरकत, आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIAL) पर सोमवार को एक दक्षिण कोरियाई महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी अफ्फान अहमद नामक ग्राउंड स्टाफ को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, महिला कोरिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। टिकट जांच के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसके बैग से बीपिंग साउंड आ रहा है। इसके बहाने उसे अलग से चेक करने के लिए पुरुष टॉयलेट में ले गया और वहां अनुचित तरीके से छुआ। महिला ने विरोध जताया कि जांच पुरुष द्वारा क्यों हो रही है, लेकिन आरोपी ने नहीं माना और बाद में “थैंक यू” कहकर छोड़ दिया।

महिला ने तुरंत एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ को शिकायत की। सिक्योरिटी ने आरोपी को रोक लिया और एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। CCTV फुटेज से पूरी घटना की पुष्टि हुई है। आरोपी कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किया गया ग्राउंड स्टाफ था, जो सिक्योरिटी चेक के लिए काम करता था।

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 (महिला की गरिमा भंग करना/छेड़छाड़) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button