उत्तर प्रदेश

पिछले 10 साल में सोना-चांदी ने यूपी वालों को घर बैठे बनाया करोड़पति: खरीद पर 6 लाख करोड़, अब वैल्यू 21 लाख करोड़!

उत्तर प्रदेश में पिछले 10 वर्षों (2015-2024) में खरीदा गया सोना और चांदी सबसे शानदार निवेश साबित हुआ है। बिना शेयर, म्यूचुअल फंड या किसी रिस्की निवेश के, आम लोगों ने घर बैठे भारी मुनाफा कमाया।

डीजीसीआईटी (DGCFT) के आयात आंकड़ों के आधार पर भारत हर साल औसतन 700 टन सोना और 5-6 हजार टन चांदी आयात करता है। उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी करीब 15% मानी जाती है। इससे यूपी में सालाना लगभग 105 टन सोना और 1,650 टन चांदी की खपत होती है। दस साल में कुल 1,050 टन सोना और 16,500 टन चांदी खरीदी गई।

उस समय (2015-2024) सोने की औसत कीमत 26,000 से 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 40-95 रुपये प्रति ग्राम के बीच रही। कुल खर्च करीब 6 लाख करोड़ रुपये हुआ।

आज (जनवरी 2026) सोना 1.50 लाख से 1.56 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3.20 लाख से 3.45 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास है। इन दरों पर यूपी में खरीदी गई सोना-चांदी की मौजूदा वैल्यू 21 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है – यानी कई गुना रिटर्न!

यह निवेश महंगाई से बचाव और संपत्ति बढ़ाने का सबसे आसान तरीका साबित हुआ, खासकर यूपी जैसे बड़े राज्य में जहां जेवरात और निवेश के लिए सोना-चांदी लोकप्रिय है।

Related Articles

Back to top button