उत्तराखंड

उत्तराखंड होमगार्ड वर्दी घोटाला: 2 करोड़ का घपला, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के होमगार्ड विभाग में वर्दी, जूते और अन्य सामान की खरीद में दो करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

घोटाले का खुलासा तब हुआ जब एक करोड़ रुपये के सामान को तीन करोड़ में खरीदा गया। यह मिलीभगत अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच हुई, जिसमें बाजार मूल्य से तीन गुना ज्यादा दाम लगाए गए। मुख्य आरोपी डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव पर आरोप है।

डीजी होमगार्ड पीवीके प्रसाद ने टेंडर रद्द कर दिया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने, दो करोड़ रुपये की रिकवरी तथा सेवा से बर्खास्तगी की रिपोर्ट शासन को भेजी है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा कि दोषी किसी भी स्तर के हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी।

गृह विभाग ने जांच शुरू कर दी है। विभागीय जांच में घपले की पुष्टि हुई है। यह मामला होमगार्ड विभाग की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। जांच रिपोर्ट जल्द मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button