
भारतीय स्टार विराट कोहली ICC ODI बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर 1 स्थान गंवा बैठे हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
न्यूजीलैंड ने भारत में 37 साल बाद पहली बार ODI सीरीज जीती (1-2 से हार के बाद भी), जिसमें मिचेल ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उन्होंने 3 पारियों में 352 रन बनाए, औसत 176 के साथ 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया। रैंकिंग अपडेट में मिचेल के पॉइंट्स 784 से बढ़कर 845 हो गए, जबकि कोहली के पॉइंट्स 10 बढ़ने के बावजूद वे दूसरे स्थान पर खिसक गए।
कोहली पिछले हफ्ते ही टॉप पर लौटे थे, लेकिन मिचेल ने सिर्फ 1 पॉइंट के अंतर से उन्हें पछाड़ दिया। वहीं, रोहित शर्मा का भी प्रदर्शन खराब रहा – 3 पारियों में सिर्फ 61 रन – जिससे उनकी रैंकिंग में गिरावट आई।



