
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायुसेना (IAF) का एक माइक्रोलाइट विमान मंगलवार को रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। विमान में सवार दोनों पायलटों ने सुरक्षित तरीके से ईजेक्शन किया और उन्हें बचा लिया गया।
वायुसेना ने बताया कि यह सामान्य प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ हादसा था। जमीन पर किसी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटनास्थल की वीडियो में विमान के मलबे बिखरे दिख रहे हैं, कुछ हिस्सों में आग लगी हुई है। एक वीडियो में पायलटों के सुरक्षित ईजेक्शन का भी नजारा कैद हुआ है।
हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वायुसेना ने घटना के पूरे मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है।
यह घटना हाल के महीनों में वायुसेना के ट्रेनिंग मिशन में हुई कई दुर्घटनाओं की श्रृंखला में शामिल है। पिछले साल नवंबर में चेन्नई के तंब्रम के पास पिलाटस PC-7 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ था, जहां पायलट सुरक्षित बाहर निकले। मार्च 2024 में हरियाणा के पंचकूला के पास जगुआर फाइटर जेट तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुआ, लेकिन पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाकर सुरक्षित ईजेक्शन किया।



