
रायबरेली में एक भावुक पल देखने को मिला, जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके दादा फिरोज गांधी का दशकों पुराना खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा गया। यह लाइसेंस 1938 में लंदन में जारी किया गया था।
रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति सदस्य विकास सिंह ने इसे राहुल गांधी को सौंपा। विकास सिंह ने बताया कि कई साल पहले उनके ससुर को यह लाइसेंस एक कार्यक्रम के दौरान मिला था, जिसे उन्होंने “अमानत” मानकर सुरक्षित रखा।
लाइसेंस मिलते ही राहुल गांधी भावुक हो गए। उन्होंने इसे ध्यान से देखा और तुरंत फोटो लेकर अपनी मां सोनिया गांधी को व्हाट्सएप पर भेजा। मंच पर ही उन्होंने मां से बात की और इस ऐतिहासिक दस्तावेज को परिवार की यादों का खजाना बताया।



