
नोएडा के सेक्टर-150 में निर्माणाधीन बेसमेंट के गहरे पानी भरे गड्ढे में कार गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) की दर्दनाक मौत के मामले में योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।
नोएडा पुलिस ने बिल्डर अभय कुमार (MZ Wiztown Planners के डायरेक्टर) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने खतरनाक तरीके से खुदाई छोड़ दी, जिससे हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम. को पद से हटा दिया और उन्हें प्रतीक्षारत किया।
मेरठ जोन के ADG भानू भास्कर की अगुवाई में तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है, जो 5 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।
CM ने राज्य भर में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान और त्वरित सुधार के निर्देश दिए हैं। जांच में प्राधिकरण, बचाव दल की लापरवाही और सड़क सुरक्षा पर भी फोकस होगा।
यह घटना घने कोहरे में कार के फिसलने से हुई, जहां युवराज कार से बाहर निकले लेकिन डूब गए।



