उत्तर प्रदेशसहारनपुर

सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना: संग्रह अमीन ने परिवार के 4 सदस्यों को गोली मारकर की खुदकुशी, 5 शव बरामद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा कस्बे में मंगलवार सुबह एक किराए के मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के गोली लगे शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में नकुड़ तहसील में तैनात संग्रह अमीन अशोक कुमार (40), उनकी मां विद्यावती (70), पत्नी अंजिता (35) और दो नाबालिग बेटे कार्तिक (16) व देव (13) शामिल हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि अशोक की कनपटी पर गोली लगी थी, जबकि उनकी मां, पत्नी और दोनों बेटों को माथे पर गोली मारी गई। घटनास्थल से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस इसे हत्या के बाद आत्महत्या (मर्डर-सुसाइड) का मामला मान रही है, जिसमें संग्रह अमीन ने परिवार के सदस्यों को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या की।

घटना की शुरुआत तब हुई जब अशोक की बहन ने सुबह उन्हें फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कई बार कॉल करने के बाद भी फोन न उठने पर वह अपने बेटे प्रीत के साथ भाई के घर पहुंची। बेटे ने सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किया तो अंदर का खौफनाक नजारा देखकर हैरान रह गया। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अशोक कुछ समय से सरसावा के कौशिक विहार कॉलोनी में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी बड़े विवाद या तनाव की कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button