देश

प्रधानमंत्री 17 जनवरी से असम का दौरा करेंगे; इस दौरान वे अमृत भारत ट्रेनों और काजीरंगा कॉरिडोर का अनावरण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे, जहां वे दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे, जहां वे दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। पूर्वोत्तर राज्य असम में, जहां 2026 के पहले छमाही में विधानसभा चुनाव होने हैं, मोदी का यह दौरा एक महीने से भी कम समय में उनका दूसरा दौरा होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री 17 जनवरी की शाम को यहां पहुंचने के तुरंत बाद शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ देखेंगे। उन्होंने आगे बताया कि मोदी अगले दिन 6,957 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए कालियाबोर रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और कालियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमोनिया-यूरिया संयंत्र की आधारशिला भी रखी थी। अपनी पिछली यात्रा के दौरान, मोदी ने गुवाहाटी और नामरूप में जनसभाओं को संबोधित किया था, जहां उन्होंने 2026 के असम विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार किया था।

Related Articles

Back to top button