आगरा में पर्यटकों के लिए खुशखबरी! मुगल बादशाह शाहजहां के तीन दिवसीय वार्षिक उर्स के मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताजमहल में प्रवेश शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया है। 15, 16 और 17 जनवरी 2026 को दुनिया के सातवें अजूबे का दीदार बिना टिकट के किया जा सकेगा।
फ्री एंट्री की टाइमिंग
- 15 जनवरी (गुरुवार): दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक
- 16 जनवरी (शुक्रवार): दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक
- 17 जनवरी (शनिवार): सूर्योदय से सूर्यास्त तक (पूरा दिन मुफ्त)
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. स्मिता एस. कुमार के नोटिस के अनुसार, इन समयों में सभी टिकट काउंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी। उर्स के दौरान मुख्य मकबरे पर पारंपरिक सतरंगी चादर चढ़ाई जाती है, जो एक खास आकर्षण होता है।
हर साल उर्स पर देश-विदेश से लाखों जायरीन और पर्यटक आते हैं। इस बार फ्री एंट्री से भीड़ बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए ASI और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। भीड़ नियंत्रण और मर्यादा बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह फैसला न सिर्फ पर्यटकों को आर्थिक राहत देगा, बल्कि आगरा के पर्यटन कारोबार को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा। शाहजहां की याद में बने इस अनमोल स्मारक के अंदर उनकी और मुमताज की मजारें हैं।





