“मेरे बच्चे भूख से बिलख-बिलख कर मर जाएंगे”, भावुक होकर रो पड़ीं उन्नाव रेप पीड़िता; योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुहार

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता ने भावुक बातचीत में अपनी व्यथा सुनाई। रोते-रोते उन्होंने कहा कि उनके पति को नौकरी से निकाल दिया गया है, जबकि बड़े नेता और मंत्री सुरक्षित हैं।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, “हमारा पूछो ना? मेरे पति को नौकरी से हटा दिया गया। अब बताओ, घर कैसे चलेगा? मेरी सुरक्षा तो है, लेकिन रोजी-रोटी का क्या? मेरे बच्चे भूख से बिलख-बिलख कर मर जाएंगे। कहां जाकर भीख मांगेंगे?”

पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधी अपील की और कहा, “महाराज जी, हमसे मिलिए। मैं आपकी बेटी हूं, बेटी जैसी हूं। मिलिए, अपना दुख-दर्द सुनाइए। हमारे साथ क्या-क्या हो रहा है, क्या बीत रही है, वह बताना चाहती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि यह बात जनता, सरकार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देखनी चाहिए ताकि वे अपने कर्तव्य को समझें। “मेरा फर्ज है उनके पैर छूने का, मैं छू सकती हूं।”

पीड़िता की सबसे बड़ी मांग है कि उनके समर्थकों, गवाहों, पति और बच्चों को Y कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे सुरक्षित रहें और जरूरत पड़ने पर कोर्ट में उपस्थित हो सकें। उन्होंने कहा, “मैं अपनी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ सकूं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने 29 दिसंबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन परिवार की सुरक्षा और आजीविका को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

LIVE TV