‘भारत के सबसे बड़े भगोड़े’: ललित मोदी ने विवादित वीडियो पर मांगी माफी, कहा ये

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो को लेकर माफी मांगी है, जिसमें वे भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ लंदन में पार्टी करते दिखे और खुद को तथा माल्या को “भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े” कहकर संबोधित किया। इस टिप्पणी को देश का मजाक उड़ाने के रूप में देखा गया, जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया।

वीडियो विजय माल्या के 70वें जन्मदिन की पार्टी का है, जिसकी मेजबानी ललित मोदी ने लंदन के बेलग्रेव स्क्वायर स्थित अपने घर पर की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में ललित मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं, “हम भारत के दो भगोड़े हैं, सबसे बड़े भगोड़े।” कैप्शन था: “भारत में इंटरनेट फिर तोड़ते हैं। हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड #VijayMallya. लव यू।” वीडियो वायरल होने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया।

विवाद बढ़ने पर ललित मोदी ने X पर पोस्ट किया: “अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारतीय सरकार को, जिसके लिए मेरा सबसे ऊंचा सम्मान और आदर है, तो मैं माफी मांगता हूं। बयान गलत समझा गया और इसका इरादा वैसा नहीं था जैसा खेला गया। एक बार फिर मेरी गहरी माफी।”

इससे पहले विदेश मंत्रालय (MEA) ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भगोड़ों को वापस लाने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। MEA प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “हम भगोड़ों को वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। संबंधित देशों से बातचीत चल रही है और प्रक्रियाएं जारी हैं। इन मामलों में कई कानूनी परतें शामिल हैं।”

पृष्ठभूमि
विजय माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े लोन डिफॉल्ट और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। वे 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए और 2019 में फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर घोषित किए गए। ललित मोदी पर आईपीएल से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं और वे 2010 से भारत से बाहर हैं। दोनों के प्रत्यर्पण के लिए भारत प्रयासरत है।

LIVE TV