दिल्ली: बीजेपी पार्षद रेणु चौधारी का विवादित बयान, विदेशी फुटबॉल कोच को धमकाया- ‘एक महीने में हिंदी सीखो वरना…’

दिल्ली के पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में बीजेपी की पटपड़गंज पार्षद रेणु चौधारी ने एक विदेशी फुटबॉल कोच को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे मयूर विहार के एक एमसीडी पार्क में बच्चों को कोचिंग देने वाले अफ्रीकी मूल के कोच से कहती नजर आ रही हैं कि अगर उन्होंने एक महीने में हिंदी नहीं सीखी तो पार्क उनके उपयोग से छीन लिया जाएगा।

वीडियो में पार्षद कह रही हैं, “इस जगह से कमाई कर रहे हो तो हिंदी बोलना भी सीखो।” वे कोच से पूछती हैं कि इतने सालों से यहां कोचिंग दे रहे हो लेकिन हिंदी क्यों नहीं सीखी। साथ ही पार्क के देर रात तक खुले रहने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि शाम 8 बजे के बाद पार्क बंद होना चाहिए।

यह वीडियो शनिवार को पार्षद के सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई और कई लोगों ने इसे विदेशी विरोधी (जेनोफोबिया) करार दिया। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बीजेपी नेता एक अफ्रीकी मूल के व्यक्ति का सिर्फ हिंदी न जानने की वजह से अपमान कर रहे हैं। इससे विदेशों में रहने वाले लाखों भारतीयों को भी नुकसान पहुंच सकता है और वहां के लोग भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अगर शिकायत मिली तो जांच की जाएगी। एमसीडी अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अपने बयान का बचाव करते हुए पार्षद रेणु चौधारी ने कहा कि उनकी टिप्पणी नफरत की नहीं बल्कि नियमों, भाषा और सम्मान की थी। उन्होंने कहा, “एमसीडी पार्क में अफ्रीकी मूल का व्यक्ति पिछले 10-12 साल से बच्चों को फुटबॉल ट्रेनिंग दे रहा है लेकिन इतने वर्षों में हिंदी सीखने की कोशिश भी नहीं की। यह स्वीकार्य नहीं है। जब हम किसी दूसरे देश जाते हैं तो उनके नियमों और भाषा का सम्मान करते हैं।”

उन्होंने पार्क की सफाई और देर रात खुला रहने की शिकायतों का भी जिक्र किया और कहा कि आठ महीने पहले भी इसी तरह की चेतावनी दी थी।

LIVE TV