किसान दिवस पर सीएम योगी का किसानों को बड़ा तोहफा: चौधरी चरण सिंह जयंती पर ट्रैक्टर वितरित, लखनऊ में बनेगा पार्क

उत्तर प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती को ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लखनऊ के विधान भवन परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगतिशील किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं और उन्हें किसान दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने अन्नदाता किसानों को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की प्रगति और सम्मान के लिए समर्पित है। अब किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, एमएसपी पर गारंटी दी जा रही है और खातों में सीधे धनराशि ट्रांसफर हो रही है। पहले की सरकारों में किसान राजनीतिक एजेंडे से बाहर थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन्हें केंद्र में रखा है।

सीएम योगी ने गन्ना किसानों के लिए रिकॉर्ड भुगतान का दावा किया और ग्रामीण भारत को असली भारत बताते हुए किसानों के उत्थान पर जोर दिया। इस अवसर पर लखनऊ में चौधरी चरण सिंह पार्क बनाने की घोषणा भी की गई, ताकि उनके किसान हितैषी योगदान को हमेशा याद रखा जा सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि खेत से बाजार तक किसानों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उनके हित में हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

LIVE TV