
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार (19 दिसंबर 2025) को ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (उनकी मां के नाम पर संपत्ति), नेहा शर्मा, पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती तथा बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से जुड़ी चल-अचल संपत्तियों को प्रोविजनल रूप से अटैच कर दिया। इनकी कुल कीमत 7.93 करोड़ रुपये है।
इस कार्रवाई के बाद मामले में अब तक जब्त संपत्तियों का कुल मूल्य 19.07 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले ईडी ने सुरेश रैना और शिखर धवन से जुड़ी 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थीं। जांच एजेंसी ने इन हस्तियों को पहले पूछताछ के लिए तलब किया था और उनके बयान दर्ज किए थे।
जब्त संपत्तियों का विवरण
ईडी की इस कार्रवाई में युवराज सिंह से जुड़ी लगभग 2.5 करोड़ रुपये, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, उर्वशी रौतेला की मां के नाम पर 2.02 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, अंकुश हाजरा की 47 लाख रुपये तथा नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं। ये संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत अपराध की आय मानी जा रही हैं।
मामला क्या है?
ईडी की जांच विभिन्न राज्य पुलिस एजेंसियों द्वारा 1xBet के ऑपरेटरों के खिलाफ दर्ज FIR पर आधारित है। जांच में पता चला कि 1xBet भारत में बिना अनुमति के काम कर रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो तथा प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट करने के लिए सरोगेट ब्रांडिंग (जैसे 1xBat और 1xBat Sporting Lines) का इस्तेमाल कर रहा था।
ये सेलिब्रिटीज जानबूझकर विदेशी कंपनियों के साथ एंडोर्समेंट अनुबंध कर 1xBet को प्रमोट कर रहे थे। बदले में मिलने वाले पेमेंट विदेशी बिचौलियों के जरिए लेयर्ड ट्रांजैक्शन से रूट किए जाते थे, ताकि अवैध बेटिंग से होने वाली कमाई के स्रोत को छिपाया जा सके। ईडी का कहना है कि ये फंड अपराध की आय से जुड़े हैं।
जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में अन्य हस्तियां भी रडार पर आ सकती हैं। ईडी ने जनता को ऐसे प्लेटफॉर्म से दूर रहने तथा सेलिब्रिटीज को अवैध बेटिंग को प्रमोट न करने की चेतावनी दी है, क्योंकि यह दंडनीय अपराध है।





