
मेहनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात मंगई नदी किनारे झाड़ियों में छिपे शातिर अपराधी राजेश कुमार के साथ मुठभेड़ की। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई से उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से करीब 3.50 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया DJ साउंड सिस्टम, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
तीन दिन पहले रहिला तितलियापार निवासी गौतम कुमार की DJ दुकान से शटर काटकर स्पीकर, मिक्सर, मशीनें और अन्य उपकरण चोरी किए गए थे। आरोपी राजेश ने अपने साथियों संदीप कुमार और आदित्य कुमार के साथ मिलकर चोरी का माल नदी किनारे झाड़ियों में छिपाया था। वह किसान जूनियर हाईस्कूल अहिआई के पास माल बेचने की फिराक में खड़ा था, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया।
सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि पूछताछ में राजेश ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने और भारी सामान बोरी में भरकर छिपाने की पूरी योजना कबूल की। उसके खिलाफ चोरी, लूट, धोखाधड़ी, कूटरचना, गंभीर धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली, मुबारकपुर, निजामाबाद, फूलपुर, रानी की सराय तथा मेहनगर थानों में दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपी को उपचार के बाद जेल भेजा जाएगा।





