ललितपुर फर्जी डॉक्टर कांड: अभिनव सिंह ने बनाई डॉक्टर राजीव गुप्ता की फर्जी पहचान, स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल

ललितपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अभिनव सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर राजीव गुप्ता बताकर लंबे समय तक धोखाधड़ी की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच में खुलासा हुआ कि अभिनव ने मथुरा मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया, कस्टम अधिकारी के रूप में काम किया और यहां तक कि अमेरिका में भी डॉक्टर राजीव गुप्ता के नाम से अपनी पहचान बनाई थी।

आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। CMO की जांच में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब ललितपुर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में सभी डॉक्टरों और स्टाफ का सत्यापन करने का फैसला लिया गया है ताकि ऐसी धोखाधड़ी दोबारा न हो। यह मामला मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता पर बड़ा संकट पैदा कर रहा है।

LIVE TV