
रणवीर सिंह की नई जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ भारत में दर्शकों को दीवाना बना रही है, लेकिन मिडिल ईस्ट में इसकी राह में बड़ा रोड़ा आ गया है। खाड़ी के छह देशों—बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE)—में फिल्म को एंटी-पाकिस्तान मैसेजिंग के कारण बैन कर दिया गया है।
अधिकारियों ने थीम पर आपत्ति जताई, जिसके चलते बॉलीवुड के महत्वपूर्ण ओवरसीज मार्केट में रिलीज संभव नहीं हो सकी। एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “फिल्म को ‘एंटी-पाकिस्तान’ माना गया। टीम ने कोशिश तो की, लेकिन किसी देश ने अप्रूवल नहीं दिया। इसलिए ‘धुरंधर’ किसी भी खाड़ी क्षेत्र में रिलीज नहीं हुई।”
यह बैन बॉलीवुड फिल्मों के सीमा-पार थीम वाली कहानियों पर मिडिल ईस्ट में बढ़ती जांच का पुराना मुद्दा फिर से उछाल रहा है। पहले भी ‘फाइटर’, ‘स्काई फोर्स’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘आर्टिकल 370’, ‘टाइगर 3’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में खाड़ी के कुछ हिस्सों में प्रतिबंधित या संशोधित हुईं। ‘फाइटर’ तो UAE में एक दिन ही चली, उसके बाद रिवाइज्ड वर्जन भी रिजेक्ट हो गया।
फिल्ममेकर्स ने खाड़ी में थिएट्रिकल रिलीज के लिए प्रयास किया, जो बॉलीवुड के लिए प्रमुख कमाई का बाजार है, लेकिन हर जगह इनकार मिला। फिर भी, भारत में ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार है। एक हफ्ते में देशभर में 200 करोड़ नेट कलेक्शन पार कर चुकी फिल्म ने ओवरसीज (खाड़ी को छोड़कर) 44.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अगर खाड़ी में रिलीज होती, तो यह आंकड़ा और ऊंचा होता।
आदित्य धर की यह फिल्म छह साल बाद उनकी निर्देशन वापसी है, जो 2019 की हिट ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद आई है। फिल्म कथित रूप से पाकिस्तान के ऑपरेशन ल्यारी और भारतीय खुफिया एजेंसी R&AW की कवरट मिशन्स से प्रेरित है।
रणवीर सिंह के अलावा इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे हैं। मेजर मोहित शर्मा पर आधारित अफवाहों को धर ने खारिज किया, कहा कि कहानी वास्तविक भू-राजनीतिक घटनाओं से ली गई है। वर्ड ऑफ माउथ और रियल-लाइफ बैकड्रॉप ने इसे साल की बड़ी हिट बना दिया है।




