हनुमानगढ़ तनाव बरकरार: इथेनॉल फैक्टरी विरोध में किसान आंदोलित, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी; पुलिस पर गोली चलाने का आरोप

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की निर्माणाधीन फैक्टरी के खिलाफ किसानों और ग्रामीणों का आंदोलन तेज हो गया है। बिना पर्यावरण मंजूरी के चल रहे निर्माण को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को हुई हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव चरम पर है।

पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, आगजनी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ग्रामीणों का दावा है कि पुलिस ने उन पर गोलियां चलाईं। महिलाओं ने टिब्बी के गुरुद्वारा सिंह सभा में एकत्र होकर गोलियों के खाली खोल दिखाए और कहा कि पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की।

डर के मारे कई परिवार घरों में ताले लगाकर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं, जबकि सैकड़ों लोग गुरुद्वारे में ही शरण लिए हुए हैं। गुरुवार को प्रशासन और किसान नेताओं के बीच दो दौर की वार्ता बेनतीजा रही। किसान संगठनों ने 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट घेराव करने की चेतावनी दी है।

एडीजी क्राइम वीके सिंह ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा, “10 दिसंबर को इलाका पूरी तरह शांत था। कुछ बाहरी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने केवल आंसू गैस और हल्का बल प्रयोग किया था। गोली चलाने की कोई बात नहीं है।” हालांकि ग्रामीणों ने एडीजी के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया। टिब्बी कस्बे और आसपास के 15 किमी क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अब भी बंद है और धारा 144 लागू है।

LIVE TV