दिल्ली: PM मोदी ने ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की गर्मजोशी से मुलाकात, T20 वर्ल्ड कप जीत पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 नवंबर 2025) को दिल्ली में भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। हाल ही में कोलंबो में खेले गए उद्घाटक ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप में नेपाल को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनी इस टीम को PM ने व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। यह भारत की ब्लाइंड महिला टीम का पहला विश्व कप खिताब है, जिसमें टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।

लोक कल्याण मार्ग स्थित PM आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान मोदी ने खिलाड़ियों के जज्बे की खूब सराहना की। उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो कड़ी मेहनत, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हर खिलाड़ी चैंपियन है! यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।” PM ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।

टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने PM को साइन किया हुआ बैट भेंट किया, जबकि मोदी ने खिलाड़ियों को साइन की हुई क्रिकेट बॉल उपहार में दी। फाइनल में फुला सरेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी।

PM ने X पर भी पोस्ट कर बधाई दी: “भारतीय ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को उद्घाटक T20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई! पूरे सीरीज में अजेय रहना और भी प्रशंसनीय है।” यह उपलब्धि सीनियर महिला टीम के ODI वर्ल्ड कप जीत के कुछ दिनों बाद आई है।

LIVE TV