IND vs SA: ‘बॉस बनने की कोशिश…’ विराट के भाई विकास का थ्रेड्स पोस्ट, गौतम गंभीर पर तंज? टीम मैनेजमेंट पर सवालों का तीर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन भारत की फंसती स्थिति (27/2, 549 रनों का लक्ष्य) ने टीम मैनेजमेंट पर एक और सवाल खड़ा कर दिया। पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट डाला, जो बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इसमें उन्होंने बिना नाम लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर और नई मैनेजमेंट टीम पर निशाना साधा।

विकास ने लिखा, “पहले हम विदेशी जमीन पर जीत के लिए खेलते थे। अब भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं… यही होता है जब आप बिना वजह उन चीजों को बदलते हो, जो टूटी ही नहीं थीं।” यह पोस्ट ठीक उस वक्त आया जब भारत पहला टेस्ट कोलकाता में 30 रनों से हार चुका था और दूसरा टेस्ट भी 0-2 से गंवाने की कगार पर था। कई विशेषज्ञ इसे गंभीर के नेतृत्व में अनावश्यक बदलावों पर तंज मान रहे हैं।

गंभीर के दौर में टेस्ट में गिरावट

गौतम गंभीर के जुलाई 2025 में हेड कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 3-0 की सफेद धुलाई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 की हार और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की संभावित सीरीज हार ने सवालों को जन्म दिया। शीर्ष-6 बल्लेबाजों का औसत 30 से नीचे, कई पारियों में 300 रन भी न बना पाना—यह विराट कोहली के कप्तानी काल से बिल्कुल उलट है, जब भारत ने 8 सालों में घर पर सिर्फ 2 टेस्ट गंवाए थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल से बाहर रहने के बाद अब 2025-27 साइकिल में भी चुनौतियां बढ़ रही हैं।

कोहली-रोहित के संन्यास का गहरा असर

विराट कोहली (मई 2025 में सिडनी टेस्ट के बाद) और रोहित शर्मा (कुछ दिन पहले) के टेस्ट से संन्यास ने बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। युवा खिलाड़ियों में अनुभव की कमी, बैटिंग पोजिशन में लगातार बदलाव और प्रयोगों का दौर टीम को भटका रहा है। शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया, लेकिन रणनीति और चयन पर बहस तेज है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद नेतृत्व, चयन प्रक्रिया और कोचिंग स्टाफ पर और सवाल उठने की संभावना है।

विकास का यह अप्रत्यक्ष हमला बीसीसीआई और अजित अग्रवाल की सिलेक्शन कमिटी पर भी सवाल उठा रहा है, जहां वे दावा करते हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को ‘हटाया’ गया। सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘विराट एरा’ की याद दिलाने वाला बता रहे हैं।

LIVE TV