देशमनोरंजन

शाह रुख खान ने 26/11, पहलगाम हमले और दिल्ली ब्लास्ट के शिकारों को दी श्रद्धांजलि: ‘अगर हम में शांति हो तो भारत को कोई हिला नहीं सकता’

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 समारोह में बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने एक मार्मिक भाषण दिया। इस अवसर पर उन्होंने 26/11 मुंबई हमले, पहलगाम आतंकी घटना और हालिया दिल्ली धमाके के निर्दोष पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, इन हमलों में शहीद हुए वीर सुरक्षाकर्मियों को सलाम किया।

यह आयोजन दिव्याज फाउंडेशन द्वारा 26/11 के 17वें स्मृति दिवस पर किया गया, जिसकी अगुवाई महाराष्ट्र की पहली महिला अमरuta फडणवीस ने की।

शाह रुख ने कहा, “26/11 के आतंकी हमले, पहलगाम आतंकी हमले और हालिया दिल्ली धमाकों में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इन हमलों में शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सम्मानपूर्ण सलाम।” उन्होंने देश के सैनिकों और जवानो के लिए चार पंक्तियां सुनाईं: “जब कोई पूछे कि तुम क्या करते हो, तो सीना ठोककर कहना—मैं देश की रक्षा करता हूं। अगर पूछें कि कितना कमाते हो, तो मुस्कुराकर कहना—मैं 1.4 अरब लोगों की दुआएं कमाता हूं। और अगर फिर पूछें कि डरते नहीं हो? तो आंखों में आंखें डालकर कहना—जो हम पर हमला करते हैं, उन्हें डरना चाहिए।”

शाह रुख ने शांति का संदेश देते हुए कहा, “आइए हम सब मिलकर शांति की ओर कदम बढ़ाएं। जाति, धर्म और भेदभाव भूलकर मानवता के रास्ते पर चलें, ताकि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए। अगर हममें शांति हो, तो भारत को कुछ हिला नहीं सकता, हरा नहीं सकता और न ही भारतीयों की भावना तोड़ सकता है।”

इस समारोह में नीता अंबानी, सीएम देवेंद्र फडणवीस, अमरuta फडणवीस, टाइगर श्रॉफ, अकांक्षा मल्होत्रा, कृपाशंकर सिंह, मनीषा कोइराला, विक्रांत मासे, आर्चना कोचर के अलावा रणवीर सिंह और सारा तेंदुलकर जैसे सितारे भी मौजूद थे। यह आयोजन 26/11 पीड़ितों के परिवारों, पहलगाम हमले के बचे हुए लोगों और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों को सम्मानित करने का मंच बना।

Related Articles

Back to top button