
मुरादाबाद जिले में एक ऐसा प्रेम प्रसंग सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। छह बच्चों की मां अपने पति और परिवार को छोड़कर सात बच्चों के पिता के इश्क में डूब गई। दोनों के बीच कई महीनों से अवैध संबंध चल रहे थे। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर महिला को अपने साथ ले जाने का वादा किया था।
महिला मायके आकर प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के सपने संजोए बैठी थी, लेकिन प्रेमी ने जैसे ही उसे अपने घर ले जाने से इनकार कर दिया और खर्च तक देने से मुकर गया, महिला को धोखा महसूस हुआ। उसने तुरंत थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि निकाह का वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पहले तो प्रेमी ने साफ इनकार कर दिया, लेकिन गांव के लोगों और पुलिस की मौजूदगी में चली लंबी पंचायत के बाद वह टूट गया। आखिरकार उसने सबके सामने महिला से निकाह करने की सहमति दे दी।
पुलिस ने दोनों को आपसी सहमति से निकाह की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देते हुए घर भेज दिया। महिला अब राहत महसूस कर रही है, जबकि प्रेमी के परिवार वाले इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं।





