श्रावस्ती में दहला देने वाली वारदात: पूर्व प्रधान और पत्नी की मिलीं लाशें, सिर पर गहरे घाव, आंख-नाक से बहा खून; हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव में पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद रोशन (80) और उनकी पत्नी वसीला खातून (60) की लाशें उनके घर में मिलीं। दोनों के सिर पर तेज़ धार हथियार से वार के गहरे निशान थे, आंखें फटी हुई थीं और नाक-कान से खून बह रहा था।

मोहम्मद रोशन का शव घर के अंदर फर्श पर पड़ा था, जबकि पत्नी वसीला का लहूलुहान शव घर से महज़ पांच कदम दूर झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। घटना की सूचना बड़े बेटे गुड्डू उर्फ हसीब ने दी। उसने बताया कि सुबह करीब 5 बजे फज्र की नमाज़ के लिए निकला तो बाहर मां का शव देखकर चीख पड़ा। घर के अंदर जाकर देखा तो पिता भी मृत पड़े थे।

बुजुर्ग दंपति पिछले कई सालों से अकेले पुश्तैनी मकान में रहते थे। दोनों बेटे गुड्डू और पुल्लू उर्फ नसीब अपने परिवारों के साथ पास ही अलग-अलग घरों में रहते हैं। घटना से पूरे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। लोग इसे सोची-समझी हत्या बता रहे हैं।

सूचना मिलते ही इकौना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि हो रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया गया है।

LIVE TV