हरदोई: संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल में अज्ञात गैस रिसाव से 13 बच्चे बेहोश, एक की हालत गंभीर; लखनऊ रेफर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कस्बे में स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में मंगलवार (19 नवंबर 2025) सुबह अचानक अज्ञात गैस के रिसाव से 13 बच्चों के बेहोश हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

शिक्षकों ने तुरंत प्रभावित बच्चों को बाहर मैदान में ले जाकर हवा दी और नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के KGMU अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी 12 बच्चों का इलाज CHC संडीला में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन निगरानी जारी है।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे कक्षा में पढ़ाई के दौरान हुई। अचानक बच्चों को सांस लेने में तकलीफ, चक्कर और उल्टी जैसी शिकायतें होने लगीं, जिससे एक-एक कर 13 बच्चे बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही CHC अधीक्षक डॉ. अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची और प्राथमिक उपचार शुरू किया। प्रिंसिपल ने तुरंत स्कूल खाली करा दिया और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया।

कारण: गैस रिसाव या केमिकल रिएक्शन?
प्रारंभिक जांच में अज्ञात गैस रिसाव या क्लासरूम में किसी केमिकल रिएक्शन की आशंका जताई गई है। SDM संडीला, स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें कक्षाओं, लैब और आसपास के क्षेत्रों की जांच की गई। CO संडीला ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने IPC की धारा 336 (लापरवाही से खतरा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

छुट्टी के समय स्कूल के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ लग गई। कई परिजन आक्रोशित हो गए और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरी जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

LIVE TV