
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार (19 नवंबर 2025) दोपहर एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। CMS इंफो सिस्टम्स की एक बख्तरबंद कैश वैन से 5-6 बदमाशों ने खुद को RBI और इनकम टैक्स अधिकारियों बताकर 7.11 करोड़ रुपये लूट लिए।
पूरी साजिश इतनी बारीकी से रची गई कि महज 30 मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस ने आठ स्पेशल टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है, जबकि CMS के वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्टाफ पर कोई शक नहीं है। पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत में देरी से समय निकल गया, लेकिन अब हर एंगल से जांच चल रही है।
वारदात कैसे हुई: स्टेप-बाय-स्टेप ड्रामा
दोपहर करीब 12:24 बजे, CMS की कैश वैन ने HDFC बैंक की JP नगर ब्रांच से 7.11 करोड़ रुपये (तीन कैश बॉक्स में पैक) निकाले और HBR लेआउट की ओर बढ़ी, जहां ATM रिफिलिंग का प्लान था। वैन में ड्राइवर बिनोद कुमार, कस्टोडियन आफताब और दो गनमैन राजन्ना व तम्मैया सवार थे।
- पहला चरण – जयनगर अशोक पिलर पर रोक: लगभग 12:30 बजे, जयनगर के अशोक पिलर के पास एक मारुति जेन कार ने वैन को सिग्नल देकर रोका। पीछे से एक इनोवा MUV (भारत सरकार का लोगो लगी) भी आकर रुकी। जेन कार से तीन बदमाश उतरे और बोले, “हम RBI अधिकारी हैं। कंपनी ने बिना परमिशन भारी कैश कैरी किया है, दस्तावेज चेक करने हैं।” कर्मचारियों ने बिना शक किए राइफलें वैन में छोड़ इनोवा में सवार हो गए।
- दूसरा चरण – नया बहाना: इनोवा में बदमाशों ने कहा कि पूछताछ के लिए सिद्धापुर पुलिस स्टेशन जाना है और कैश बॉक्स RBI ऑफिस ले जाएंगे। कर्मचारियों को पैदल सिद्धापुर भेज दिया, जबकि ड्राइवर बिनोद को वैन लेकर डेयरी सर्किल फ्लाईओवर पर इंतजार करने को कहा।
- तीसरा चरण – लूट का फिनाले: तीन मिनट बाद डेयरी सर्किल पर जेन कार पहुंची। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर कैश बॉक्स निकलवाए और पास खड़ी मारुति वैगन-R में ट्रांसफर कर दिए। फिर वे फरार हो गए, इनोवा वहीं छोड़कर। बिनोद को कुछ समझ नहीं आया। बाद में GPRS से वैन का लोकेशन चेक हुआ तो लूट का राज खुला। DVR भी बदमाश ले उड़े।
जांच के नए क्लू
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इनोवा पर ‘भारत सरकार’ का स्टिकर था, लेकिन नंबर प्लेट फर्जी निकली। पुलिस को शक है कि कैश मूवमेंट की जानकारी लीक हुई, शायद इनसाइडर की मदद से। होम मिनिस्टर G. परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरु में ऐसी पहली घटना है, जल्द गिरफ्तारियां होंगी। BJP ने सरकार पर निशाना साधा, जबकि CM सिद्धारमैया को ब्रिफिंग दी गई। यह लूट शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़ी कर रही है।





