
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भूटान के दो दिवसीय राजकीय दौरे से दिल्ली लौटते ही सीधे लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचकर रेड फोर्ट कार विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से अधिक घायल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अस्पताल में हर घायल से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों से भी विस्तृत जानकारी ली। पीएम ने अस्पताल स्टाफ की सराहना की और घायलों के बेहतर इलाज के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुई इस घटना को आतंकी हमला मानते हुए जांच एनआईए को सौंपी गई है। पीएम मोदी ने भूटान में ही गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अस्पताल पहुंचने से पहले पीएम ने ट्वीट कर कहा, “रेड फोर्ट विस्फोट अत्यंत दुखद है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मंगलवार को घायलों से मिली थीं और प्रत्येक मृतक परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की थी।





