
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे-9 पर एक भयानक सड़क दुर्घटना में तीन नाबालिग बाइक सवार युवकों की जान चली गई। यह हादसा राठी मिल कट के पास उस वक्त घटा जब तीनों दिल्ली से गाजियाबाद लौट रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही कार से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि तीनों युवक सड़क पर लुढ़क पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को खबर की, जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय आर्यन, 15 वर्षीय भावुक तोमर और 11 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है। ये सभी गाजियाबाद के शांतिनगर इलाके के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पाकर परिवार में सन्नाटा छा गया और शोक की लहर दौड़ गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई तथा घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। पुलिस दुर्घटना की गहन जांच कर रही है ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके।





