
अमेठी जिले के वारिसगंज कस्बे में सोमवार रात एक किराना स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे करीब 25 लाख रुपये का भारी नुकसान हो गया। दुकानदार ने विवाह सीजन को ध्यान में रखते हुए बड़ी मात्रा में सामान मंगवाया था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया।
वारिसगंज के जामों रोड पर स्थित प्रताप किराना स्टोर में रात करीब साढ़े नौ बजे शॉर्ट सर्किट से आग की शुरुआत हुई। देखते ही देखते आग ने पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया और दुकान में धुआं उड़ने लगा। आसपास के लोगों ने धुआं देखकर दुकानदार प्रताप यादव को सूचना दी। जब दुकान खोली गई तो अंदर भयानक लपटें उठ रही थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया।
जगदीशपुर और मुसाफिरखाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने बिजली आपूर्ति काटकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक दुकान का पूरा सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी। भाले सुल्तान शहीद स्मारक के बाबा गरीब दास टांडा निवासी प्रताप यादव ने बताया कि वे वारिसगंज कस्बे में कमरुद्दीन के मकान में किराए पर यह दुकान चला रहे थे। शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए उन्होंने करीब 15 लाख रुपये का सामान मंगवाया था, जबकि दुकान की बिल्डिंग को 10 लाख रुपये की क्षति पहुंची।
थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट पाया गया है। सौभाग्य से आग को समय रहते बुझा लिया गया, इसलिए कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।





