
सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है…कभी डांस, कभी जुगाड़, तो कभी हैरान कर देने वाले हैक. अब एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स एक हाथ से पानी से भरी टंकी उठा लेता है. पहली नजर में कोई भी कह देगा, ‘वाह…यह तो असली बाहुबली है’, लेकिन जनाब इंटरनेट के जासूसों ने उसकी ट्रिक कुछ ही सेकंड में पकड़ ली और फिर बना दिया ‘कलयुग का बाहुबली.’
वायरल हो रहा वीडियो (instagram top fun real)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के सामने काली रंग की प्लास्टिक टंकी रखी है. टंकी के मुहाने से पानी छलकता दिखता है, जिससे लगता है कि वह पूरी तरह भरी हुई है. इसके बाद वह शख्स कैमरे की ओर देखता है, मुस्कुराता है और फिर एक हाथ से पूरी टंकी उठा लेता है. इतना देखकर कोई भी दंग रह जाए, लेकिन इंटरनेट की जनता कहां इतनी आसानी से मानने वाली थी.





