
आगरा के थाना एकता क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहले से गैंगरेप की शिकार एक युवती को समझौते का लालच देकर होटल बुलाया गया और वहाँ उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया गया। मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि अधिवक्ता जितेंद्र सिंह है, जिस पर रेप का गंभीर आरोप लगा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे समझौते के बहाने बुलाया, होटल ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया और धमकी देकर चुप रहने को कहा। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम ने जितेंद्र सिंह के ठिकाने पर छापा मारा। गिरफ्तारी का अहसास होते ही आरोपी छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बुरी तरह गिरा और उसके दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से स्वस्थ होने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सबूत जब्त कर लिए हैं। पता चला है कि आरोपी का भाई पहले लुटेरी दुल्हन मामले में जेल जा चुका है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।





