
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए सनसनीखेज दावा किया।
राहुल ने कहा कि हालिया चुनावों में स्पष्ट रूप से वोट चोरी हुई है – हरियाणा में 25 लाख वोट चुराए गए, यानी हर 8 में से 1 वोट गायब कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यही पैटर्न मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी दोहराया गया।
राहुल ने मीडिया से बातचीत में हुंकार भरी, “वोट चोरी साफ-साफ हुई है। 25 लाख वोट चुराए गए। हर 8 वोट में से 1 वोट चोरी हुआ। डेटा देखने के बाद मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी यही हुआ है। यह भाजपा और चुनाव आयोग का सिस्टम है। हमारे पास और सबूत हैं, थोड़े समय बाद दिखाएंगे। देश का असली मुद्दा वोट चोरी है और SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) इसे छुपाने और संस्थागत बनाने का सिस्टम है।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मिलकर संगठित वोट चोरी कर रहे हैं, जो लोकतंत्र और संविधान पर हमला है।
राहुल ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां फर्जी वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल की स्टॉक फोटो का इस्तेमाल कर एक ही महिला को 22 बार अलग-अलग नामों से वोट डलवाया गया। डुप्लीकेट, इनवैलिड और बल्क वोटरों की संख्या 25 लाख तक पहुंची, जिससे कांग्रेस की जीत छीनी गई। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में भी यही खेल चल रहा है, जहां लाखों वोटरों के नाम डिलीट किए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये निराधार हैं और SIR मतदाता सूची को साफ-सुथरा बनाने का प्रोसेस है। भाजपा ने इसे बिहार चुनाव में हार की आशंका से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल की आलोचना करते हुए कहा कि ये बस हार की कहानी गढ़ रहे हैं।
बिहार चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले राहुल का यह बयान महागठबंधन के लिए नया हथियार बन गया है। कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि चुनाव आयोग जवाब दे कि 3.5 लाख नाम कैसे डिलीट हुए। क्या यह ‘वोट चोरी’ का हाइड्रोजन बम बिहार में NDA की नैया डुबो देगा? सियासी पारा चरम पर!





