वाराणसी में पीएम मोदी के 53वें दौरे की धूम: एयरपोर्ट से बरेका तक 4 भव्य स्वागत पॉइंट, संत-कार्यकर्ता बरसाएंगे फूल; काशी के विकास पर सीधा फीडबैक लेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर बीजेपी ने जोरदार तैयारियां की हैं। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने बताया कि एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक चार भव्य स्वागत स्थल बनाए गए हैं।

संत अतुलानंद आवास, जेपी मेहता तिराहा, बरेका एफसीआई गोदाम और बरेका मुख्य गेट पर जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता फूलमालाओं और जय श्री राम के नारों के साथ पीएम का स्वागत करेंगे। पूरी सड़क केशरिया रंग में रंगी नजर आएगी।

शुक्रवार शाम 5:15 बजे जैसे ही पीएम का विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट उतरेगा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद बरेका पहुंचकर पीएम काशी के वरिष्ठ नागरिकों, साधु-संतों और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से बंद कमरे में मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर फेज-2, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, ट्रैफिक जाम और पर्यटन विकास जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी। पीएम सीधे जनता की समस्याएं सुनकर अफसरों को तुरंत निर्देश देंगे।

LIVE TV