वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप: टेकऑफ से पहले यात्री ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, फ्लाइट एक घंटा लेट; जौनपुर का सुजीत सिंह गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार शाम एक यात्री की शरारत ने हवाई यात्रा को दहला दिया। अकासा एयरलाइंस की वाराणसी-मुंबई फ्लाइट QP-1497 के टेकऑफ से ठीक पहले एक यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश कर दी, जिससे क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया।

पायलट को तुरंत सूचना मिलते ही विमान को रनवे से वापस एप्रन पर ला दिया गया। सभी यात्रियों को विमान से उतारकर सुरक्षा जांच की गई, और फ्लाइट को एक घंटे की देरी से रवाना किया गया। आरोपी यात्री को सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में ले लिया और फूलपुर थाना पुलिस को सौंप दिया, जहां पर बीएनएस की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना सोमवार शाम करीब 6:20 बजे घटी, जब फ्लाइट QP-1497 एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रही थी। तय समय 6:45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में सवार जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर निवासी सुजीत सिंह (उम्र अज्ञात) ने अचानक इमरजेंसी एग्जिट गेट का हैंडल खोलने की कोशिश की। क्रू मेंबर्स ने इसे देखते ही पायलट को सूचित किया, जो एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर विमान को तुरंत रोक दिया। पूछताछ में सुजीत ने बताया कि उसे जिज्ञासा हुई थी कि गेट कैसे काम करता है, इसलिए उसने गलती से ऐसा कर दिया। लेकिन इस हरकत से विमान में सवार अन्य यात्रियों को करीब एक घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी यात्रियों को विमान से उतारकर नीचे लाया गया और विमान की पूरी तलाशी ली गई। आधे घंटे की जांच के बाद सब कुछ सामान्य पाए जाने पर शाम 7:45 बजे फ्लाइट को दोबारा टेकऑफ की अनुमति दी गई।

अकासा एयरलाइंस ने जताया खेद, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

अकासा एयरलाइंस ने इस घटना से यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया है। एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कार्रवाई की गई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। फूलपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी हरकत विमान सुरक्षा को खतरे में डाल सकती थी, इसलिए बीएनएस की धारा 125 (आपराधिक लापरवाही से मौत का खतरा पैदा करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह पहली घटना नहीं है जब वाराणसी एयरपोर्ट पर ऐसी लापरवाही देखने को मिली। इससे पहले अगस्त 2025 में अकासा एयर की एक फ्लाइट में एक यात्री ने जिज्ञासावश इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया था, जिससे फ्लाइट एक घंटा लेट हो गई थी।

बैंगलोर से वाराणसी आई एक फ्लाइट में भी एक यात्री ने पायलट के केबिन को वॉशरूम समझकर खोलने की कोशिश की थी। इन घटनाओं ने एयरपोर्ट सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि इमरजेंसी गेट से छेड़छाड़ गंभीर अपराध है, जो जुर्माना या जेल की सजा का कारण बन सकता है।

LIVE TV