
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां फुटवियर व्यापारी के 22 वर्षीय बेटे ने सल्फास निगल लिया। जहर पीने के तुरंत बाद उसने अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी और माफी मांग ली, जिससे परिजनों के होश उड़ गए। उन्हें तत्काल हैलट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता के मुताबिक, बेटा किसी युवती से प्रेम संबंधों में उलझा हुआ था, जिसके कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने उसके मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्त कर लिया है।
सफीपुर के निवासी व्यापारी चंद्र भल्ला रामादेवी चौराहे पर फुटवियर की दुकान चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी मोनिका के अलावा बेटा साहिल (22) और बड़ी बेटी मानसी शामिल हैं। आईटीआई से फिटर कोर्स पूरा करने के बाद साहिल पिता के व्यापार में हाथ बंटा रहा था। चंद्र भल्ला ने बताया कि शनिवार सुबह साहिल टहलने के बाद घर लौटा और मां से 100 रुपये लेकर चला गया। इसके बाद वह घर से लगभग दो किलोमीटर दूर अहिरवां स्थित लव गार्डन पहुंचा, जहां उसने सल्फास का सेवन कर लिया। जहर निगलने के बाद उसने मां को फोन किया और रोते हुए कहा, ‘मैंने जहर खा लिया है, माफ करना…’। इस बात को सुनकर मां सदमे में आ गईं और परिजनों ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
चकेरी थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साहिल किसी युवती से लगातार बातचीत करता था और इसी कारण वह गहरे मानसिक दबाव में था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती कौन है और आखिरी बार साहिल से उसकी बात कब हुई थी।
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और मैसेज की छानबीन जारी है। परिजनों की ओर से अगर तहरीर दी जाती है, तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है और एक बार फिर प्रेम प्रसंग से जुड़े मानसिक तनाव पर सवाल खड़े कर रही है।





