
सहारनपुर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के एक पॉडकास्ट बयान ने आग लगा दी। उन्होंने शहीद भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीनी संगठन हमास से करते हुए कहा था कि दोनों अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे और पूछा कि क्या भगत सिंह आतंकवादी थे।
इस बयान को शहीदों का अपमान बताते हुए विजय हिंदुस्तानी नामक व्यक्ति गुरुवार को सांसद के आवास पर पहुंच गया। खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताने वाले विजय ने तिरंगा लहराते हुए जंजीरें डालकर नाटकीय विरोध प्रदर्शन किया और जोर-जोर से नारे लगाए। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर किए और उनकी तुलना आतंकी संगठन से करना देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।
विजय ने साफ मांग की कि इमरान मसूद सार्वजनिक रूप से माफी मांगें वरना देश का युवा सड़कों पर उतर आएगा। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भारी बल तैनात कर दिया और शांतिभंग की आशंका में विजय को हिरासत में ले लिया।
इमरान मसूद ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने कभी भगत सिंह की तुलना किसी आतंकी संगठन से नहीं की बल्कि उनके बलिदान को सलाम किया था। सांसद ने कहा कि माफी शब्द भगत सिंह जैसे वीर सपूत के लिए बहुत छोटा है और पहले उन्हें पढ़ना-समझना चाहिए। भगत सिंह बनने के लिए नाटक नहीं उनकी विचारधारा अपनानी पड़ती है।
इमरान ने स्पष्ट किया कि उनका बयान फिलिस्तीन विवाद और भारत की मानवीय नीति को लेकर था न कि किसी तुलना का इरादा था।





