पीएम मोदी मुजफ्फरपुर रैली: छठी मैया की पूजा को RJD-कांग्रेस ने बताया ड्रामा, बिहार इसे सैकड़ों साल तक नहीं भूलेगा; जंगलराज की क्रूरता पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के बाद पहली बार बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर छठी मैया का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया। मुजफ्फरपुर की विशाल जनसभा में पीएम ने कहा कि आपकी यह भीड़ बता रही है कि बिहार में फिर एनडीए की सुशासन सरकार आने वाली है।

छठ महापर्व बिहार का गौरव है जो देश दुनिया में मनाया जाता है। इसमें मां की भक्ति समता ममता और सामाजिक समरसता झलकती है। सरकार छठ को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रही है ताकि हर बिहारी को गर्व हो। लेकिन राजद कांग्रेस वाले छठी मैया की पूजा को नौटंकी और ड्रामा बता रहे हैं। जो माताएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं उनका अपमान कर रहे हैं। यह हर आस्थावान का अपमान है और बिहार इसे सैकड़ों साल तक नहीं भूलेगा।

पीएम ने जंगलराज की पहचान गिनाते हुए कहा कि कट्टा क्रूरता कटुता कुशासन और करप्शन ही राजद की पहचान बन गई है। वे केवल परिवार का भला करते हैं बिहार का नहीं। उद्योग के लिए जमीन बिजली और कानून व्यवस्था चाहिए लेकिन जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का है वे उद्योग को जमीन देंगे क्या। जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा वे बिजली देंगे क्या। जिन्होंने रेल लूटा वे कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या। राजद के समय शोरूम लूटे जाते थे नई गाड़ी खरीदने पर गुंडे पीछे पड़ जाते थे। मुजफ्फरपुर का गोलू अपहरण कांड कोई नहीं भूला जहां बच्चे के टुकड़े कर दिए गए। राजद शासन में करीब चालीस हजार अपहरण हुए। आज राजद कांग्रेस वाले प्रचार में कट्टा दोनाली छुरा का जिक्र करते हैं बहन बेटियों को उठाने की धमकी देते हैं। बिहार की जनता इन्हें उखाड़ फेंकेगी।

पीएम ने बाबा साहेब का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को पहचान हमारी सरकार ने दी। भीम ऐप हर वर्ग इस्तेमाल करता है। बिहार की बहनों का हुनर लहठी चूड़ियां दुनिया में पहुंचाएंगे।

राहुल और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो युवराजों ने झूठ की दुकान खोल रखी है। एक भारत का सबसे भ्रष्ट परिवार दूसरा बिहार का। दोनों हजारों करोड़ के घोटालों पर जमानत पर हैं। मुझे गालियां देते हैं क्योंकि एक पिछड़े का बेटा चाय बेचने वाला यहां पहुंच गया। राजद कांग्रेस का रिश्ता तेल पानी जैसा हो गया है। सत्ता लालच ने जोड़ा है ताकि फिर लूट सकें। सर्वे बता रहे हैं कि एनडीए की सबसे बड़ी जीत और महागठबंधन की सबसे बड़ी हार होगी।

मुजफ्फरपुर सभा के जरिए पीएम तिरहुत प्रमंडल के छत्तीस विधानसभा क्षेत्रों को साध रहे हैं जबकि छपरा में सारण प्रमंडल के बाईस सीटों पर असर डालेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी बिहार में सभाएं करेंगे। पीएम ने एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे और कहा कि बिहार ने भाजपा एनडीए का सुशासन देखा है जहां रेल इंजन डेयरी प्लांट बन रहे हैं मखाना दुनिया में पहचान बना रहा है।

LIVE TV