
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए 2025-26 पेराई सत्र के लिए गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है। अब अगेती प्रजाति का गन्ना 400 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति 390 रुपये प्रति कुंतल में खरीदा जाएगा।
इस फैसले से किसानों को करीब 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा। सरकार का दावा है कि 2017 से अब तक गन्ना मूल्य में चौथी बार वृद्धि की गई है और साढ़े आठ वर्षों में किसानों को रिकॉर्ड 2,90,225 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जो 2007-2017 के 1,47,346 करोड़ रुपये से 1,42,879 करोड़ रुपये अधिक है।
इसके साथ ही मंगलवार को कैबिनेट ने व्यापार और उद्योग जगत के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सुगम व्यापार संशोधन अध्यादेश 2025 को मंजूरी दी। इसके तहत 13 प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक अधिनियमों में लगभग 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधान हटा दिए गए हैं। अब मामूली उल्लंघनों पर जेल की बजाय जुर्माना या प्रशासनिक कार्रवाई होगी।
फैक्ट्री अधिनियम, दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स एक्ट, बोइलर अधिनियम और अनुबंध श्रमिक अधिनियम जैसे कानूनों में बदलाव से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा और निवेश का माहौल अनुकूल बनेगा। छोटे तकनीकी उल्लंघनों पर अब केवल चेतावनी या आर्थिक दंड लगेगा।





