दुल्हन बनने से 23 दिन पहले सिरफिरे आशिक ने तोड़ा रिश्ता, दूल्हे को दी गोली मारने की धमकी

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एक निजी विश्वविद्यालय की एमए छात्रा की शादी को सिरफिरे आशिक ने तय होने से पहले ही तोड़ दिया। आरोपी ने दूल्हे को धमकी दी कि अगर बरात लेकर आया तो गोली मार दूंगा। पीड़िता ने थाना रामगढ़ पहुंचकर तहरीर दी, जहां रोते हुए अपनी व्यथा बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 24 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी विजय उर्फ कार्तिक, जो फरीदपुर के ग्राम कोडर थाना फरीहा का निवासी है, उसे कॉलेज जाते-आते रास्ते में परेशान करता था। आरोपी जबरदस्ती शादी का प्रस्ताव रखता था, मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था और अश्लील हरकतें भी करता था। विरोध करने पर छात्रा के भाई को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई। पीड़िता के परिजनों ने पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़िता ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को खैर के खैरगढ़ के एक युवक से उसकी शादी तय हुई थी। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी विजय 23 अक्टूबर को करीब 10-12 साथियों के साथ दूल्हे के घर पहुंच गया। वहां उसने दूल्हे के परिवार को गालियां बकते हुए धमकाया कि अगर युवती उसकी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी। शादी वाले दिन बरात आई तो सबको गोली मार दूंगा। इस धमकी से दूल्हे का परिवार डर गया और रिश्ता तोड़ दिया। छात्रा ने थाने पहुंचकर रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई।

थाना रामगढ़ के इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी विजय उर्फ कार्तिक के खिलाफ धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और पुलिस टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद या पुरानी दुश्मनी का कोई सबूत नहीं मिला, बल्कि यह सिरफिरे आशिक का एकतरफा प्रेम लगता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

LIVE TV