सीतापुर: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी लुटेरा गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में बायां पैर घायल; तमंचा व कार बरामद

सीतापुर जिले में मंगलवार तड़के पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने दो दिन पहले ही एक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

मुठभेड़ सदरपुर थाना क्षेत्र के मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी पर हुई। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सदरपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने नहर पटरी पर एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल होने के कारण वह गिरफ्त में आ गया।

गिरफ्तार लुटेरे की पहचान थानगांव क्षेत्र के राजापुर इसरौली निवासी श्रीचंद यादव उर्फ संजय के रूप में हुई है। इस पर सदरपुर थाना क्षेत्र के रुसहन नहर पुल के पास रविवार को हुई लूट की घटना में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के कब्जे से 3480 रुपये नकद, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक हुंडई कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीओ श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी लंबे समय से लूट-पाट के धंधे में सक्रिय था और इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत फैल जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के अन्य संभावित साथियों की तलाश जारी है। घायल आरोपी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

LIVE TV