दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रा पर एसिड अटैक: स्टॉकर जितेंद्र और 2 साथी फरार, हाथों में जलन; NSUI ने BJP सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा पर रविवार सुबह लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास अशोक विहार में स्टॉकर जितेंद्र और उसके दो साथियों ईशान-अरमान ने एसिड फेंककर हमला किया। छात्रा एक्स्ट्रा क्लास के लिए कॉलेज जा रही थी। हमले में उसके दोनों हाथ झुलस गए, लेकिन चेहरा बचा लिया। उसे दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने BNS की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की। क्राइम ब्रांच और FSL की टीमें सबूत जुटा रही हैं। तीनों आरोपी फरार।

घटना

पुलिस के मुताबिक, मुकुंदपुर निवासी सेकंड ईयर नॉन-कॉलेज छात्रा सुबह 10 बजे कॉलेज जा रही थी। मोटरसाइकिल पर आए जितेंद्र, ईशान और अरमान ने घेरा। ईशान ने बोतल अरमान को दी, जिसने एसिड फेंका। छात्रा ने चेहरा बचाया, लेकिन हाथ जल गए। छात्रा ने बताया, “जितेंद्र एक महीने से स्टॉकिंग कर रहा था। एक महीने पहले झगड़ा हुआ था। सभी मुकुंदपुर के ही हैं।”

पुलिस कार्रवाई

पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू। डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने कहा, “FIR दर्ज। छापेमारी चल रही है। जल्द गिरफ्तार करेंगे।” एसिड की बोतल और सबूत बरामद।

NSUI की निंदा

NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने हमले की कड़ी निंदा की: “दिनदहाड़े DU छात्रा पर एसिड अटैक दिल्ली की कानून-व्यवस्था की बदतर हालत दिखाता है। दिल्ली पुलिस और BJP सरकार सो रही है। महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होती तो ऐसे हादसे न होते।” NSUI ने पीड़िता के साथ खड़े होने का ऐलान किया। कहा, “दिल्ली में छात्राएं डर में न जीएं। महिलाओं को सम्मान-सुरक्षा चाहिए, लापरवाही नहीं।”

LIVE TV