उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का संकट: कांग्रेस ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- दिमाग-शरीर पर सीधा हमलाग

उत्तर भारत में सर्दियों के आगमन के साथ वायु प्रदूषण की समस्या और गंभीर हो गई है, जहां दिल्ली-एनसीआर में AQI लगातार 300-400 के ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर पर बना हुआ है। इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भारत का वायु प्रदूषण संकट अब केवल सांस की बीमारी नहीं, बल्कि दिमाग और शरीर पर पूर्ण हमला बन चुका है।

पार्टी के संचार विभाग प्रमुख जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “वायु प्रदूषण एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा और राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बन गया है, जो समाज, स्वास्थ्य प्रणाली और भविष्य के कार्यबल के लिए गंभीर चुनौती है।” उन्होंने ‘स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2025’ रिपोर्ट का हवाला देते हुए मांग की कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) को मूलभूत रूप से संशोधित किया जाए और राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (NAAQS) को तत्काल अपडेट किया जाए।

रमेश ने कहा, “2023 में भारत में वायु प्रदूषण से जुड़ी लगभग 20 लाख मौतें हुईं, जो 2000 के मुकाबले 43% की वृद्धि दर्शाती है। इनमें से 90% मौतें गैर-संक्रामक बीमारियों (NCDs) जैसे हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर, मधुमेह और डिमेंशिया से जुड़ी हैं।” उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि भारत में प्रति 1 लाख आबादी पर 186 मौतें वायु प्रदूषण से होती हैं, जो उच्च आय वाले देशों (17 प्रति लाख) से 10 गुना अधिक है। वायु प्रदूषण COPD मौतों का 70%, फेफड़ों के कैंसर का 33%, हृदय रोग का 25% और मधुमेह का 20% जिम्मेदार है।

वायु प्रदूषण का दिमाग पर असर: डिमेंशिया का खतरा

रमेश ने चेतावनी दी कि सूक्ष्म कण (PM2.5) के लंबे संपर्क से मस्तिष्क क्षति और संज्ञानात्मक गिरावट का खतरा बढ़ता है। 2023 में वैश्विक स्तर पर 6.26 लाख डिमेंशिया मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी पाई गईं। भारत में PM2.5 का मानक WHO के वार्षिक मानक से 8 गुना और 24 घंटे के मानक से 4 गुना अधिक है। NCAP की शुरुआत 2017 में हुई, लेकिन PM2.5 का स्तर बढ़ता जा रहा है। अब देश का हर व्यक्ति ऐसे क्षेत्र में रहता है जहां PM2.5 WHO मानक से अधिक है।

रमेश ने सुझाव दिया कि NCAP में मूलभूत संशोधन और NAAQS (नवंबर 2009 में आखिरी अपडेट) को तत्काल अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा, “वायु प्रदूषण अब दिमाग और शरीर पर सीधा हमला है।” कांग्रेस ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा और राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बताया।

LIVE TV