
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस लाइन में बायो प्लांट में तैनात संविदा कर्मचारी प्रदीप गौतम (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव बीकेटी थाना क्षेत्र के आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर लहूलुहान हालत में मिला।
प्रदीप मूल रूप से बीकेटी के मामपुर बाना गांव के निवासी थे और पत्नी चांदनी व दो बच्चों के साथ लखनऊ पुलिस लाइन में रहते थे। पुलिस को घटनास्थल पर शराब के पाउच और दो गिलास मिले हैं, लेकिन बाइक गायब है। लूट की आशंका से इंकार करते हुए डीसीपी उत्तरी ने करीबियों पर शक जताया है। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
घटना का विवरण
प्रदीप शनिवार शाम करीब 5:30 बजे बाइक से गांव मामपुर बाना पहुंचे थे। साले हिमांशु के अनुसार, वे पिता से मिलने आए थे और रात 9:30 बजे के आसपास बाइक से वापस लौट रहे थे। रात 9:30 बजे स्थानीय लोगों ने बीकेटी पुलिस को सूचना दी कि आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर एक व्यक्ति लहूलुहान पड़ा है। पहुंची पुलिस ने प्रदीप को गंभीर हालत में परिवहन नगर के अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और छाती में गोली के निशान मिले। घटनास्थल पर कोई खोखा नहीं मिला, लेकिन शराब के पाउच और गिलास से संकेत मिला कि हत्या शराब पार्टी के दौरान विवाद में हुई। प्रदीप की बाइक गायब है, जिसकी तलाश जारी है।
करीबियों पर संदेह, पुलिस की जांच
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि प्रदीप के करीबी उन्हें शराब पीने के लिए बुला रहे थे। मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं, और कुछ संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया, लेकिन पुलिस का मानना है कि पार्टी के दौरान झगड़े में हत्या हुई। हत्यारों ने प्रदीप को शराब पिलाई, फिर गोली मार दी।
हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच, एलआईयू और स्थानीय पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। तहरीर मिलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। जल्द खुलासा होने का दावा किया गया है।





