
बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया। किराएदार शिवम सक्सेना ने रिमोट कार दिलाने के बहाने 6 वर्षीय मासूम आयुष सोनकर का अपहरण कर लिया। आरोपी ने बालक को ऑटो से पांडु नदी किनारे ले जाकर गला घोंट दिया और शव नदी के किनारे फेंक दिया। हत्या का कारण शिवम का आयुष की मां ममता से एकतरफा प्रेम और घरेलू विवाद बताया जा रहा है। देर रात फत्तेपुर चौराहे के पास मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे घटी। दादा नगर फैक्टरी में काम करने वाले राजमिस्त्री मक्खन सोनकर, पत्नी ममता, बेटी मानवी (14), बेटा मयंक (10) और आयुष के साथ उबस्ती में वर्मा के घर में रहते हैं। इसी मकान में फतेहपुर के रामसारी गांव निवासी शिवम सक्सेना अपने पिता रामनारायण के साथ किराए पर रहता था। शिवम ने आयुष को रिमोट कार का लालच देकर बाहर बुलाया और पैदल ले गया। दोपहर 3:30 बजे शिवम अकेला लौटा, तो परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी।
पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में शिवम स्नेही चौराहे से वैष्णो मंदिर के पास जाता दिखा। फिर अर्रा दो में ऑटो में आयुष को लेकर पांडु नदी की ओर जाता कैद हुआ। नदी किनारे गला दबाकर हत्या कर शव फेंक दिया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी, एडीसीपी योगेश पांडेय और बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपी का ममता से संबंध था, जिससे घर में विवाद होता था। अपहरण धारा को हत्या में परिवर्तित किया जा रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
तीन टीमों ने शिवम की तलाश की। देर रात फत्तेपुर चौराहे के पास भागते आरोपी पर पुलिस ने नाका लगाया। भागने की कोशिश में उसने फायरिंग की, तो जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लग गई। आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने जांच की निगरानी संभाली। यह घटना एकतरफा प्रेम की विकृति को उजागर कर रही है।





