अश्लील गानों को गलती माना, खेसारी लाल यादव ने कहा- विकास ही असली मुद्दा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, जो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से छपरा सदर सीट से उम्मीदवार हैं, ने अपने पुराने अश्लील गानों को लेकर उठ रहे विवाद पर खुलकर बात की है। विरोधी दलों द्वारा उनके 5000 से अधिक गाए गए गानों में कुछ को अश्लील बताकर निशाना साधे जाने के बाद खेसारी ने इसे अपनी गलती स्वीकार किया, लेकिन जोर देकर कहा कि चुनाव का असली मुद्दा विकास है, न कि पुराने मनोरंजन के गाने।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खेसारी ने कहा, “वो गाने मेरी गलती थी। मैंने केवल लोगों का मनोरंजन करने के लिए गाए थे। मेरे कुछ गाने भले ही गलत थे, लेकिन इन गानों का जलभराव, शिक्षा प्रणाली या अस्पताल के बुनियादी ढांचे से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव का मुद्दा विकास है, ना कि मेरे पुराने गाने।” उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में उनकी एंट्री किसी पूर्व नियोजित योजना का हिस्सा नहीं थी। “मेरा मुख्य मकसद छपरा के विकास के लिए लड़ना है। अगर जरूरी हुआ तो प्रधानमंत्री आवास पर भी धरना दूंगा। मैं अपनी बहनों की सुरक्षा करना जानता हूं।”

खेसारी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनके पुराने डांस वीडियो वायरल कर उन्हें निशाना बना रहे हैं, लेकिन इससे बिहार के मुद्दे नहीं सुलझेंगे। एनडीटीवी को दिए बयान में उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें राजनीति में भेजा है, और अब वे जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में लगभग 100 फिल्मों के अभिनेता और सफल सिंगर खेसारी अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनका नाम काजल राघवानी और अक्षरा सिंह जैसी अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है। लेकिन इस बार बिहार चुनाव में उनकी राजनीतिक यात्रा पुराने विवादों के बीच चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

आरजेडी ने उन्हें छपरा से टिकट देकर ग्लैमर का तड़का लगाया है, लेकिन भाजपा जैसे विरोधी दलों ने उनके गानों को मुद्दा बनाकर हमला बोला है। खेसारी ने नामांकन भरते हुए फैंस से दुआ मांगी थी और कहा था कि वे अपने बेटे की तरह चुनाव लड़ेंगे।

LIVE TV