
लखनऊ, 21 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उनके बलिदान को प्रदेश और देश की अमूल्य पूंजी बताया। लखनऊ में हुए इस भावपूर्ण कार्यक्रम में सीएम ने पुलिस की सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को समाज के लिए प्रेरणादायी करार दिया।
उन्होंने शहीदों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाने को संकल्पबद्ध है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस को प्रेरणा का स्रोत बताया।
सीएम योगी ने कहा, “शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृतियां हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा का अमर संदेश देती हैं। यूपी पुलिस ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है।” उन्होंने 2024-25 में अपने प्राणों की आहुति देने वाले तीन वीर पुलिसकर्मियों—एसटीएफ निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह (जौनपुर) और आरक्षी सौरभ कुमार (गौतमबुद्ध नगर)—के बलिदान को याद किया।
शहीद परिजनों के लिए आर्थिक सहायता
सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दी गई सहायता का ब्योरा साझा किया। उन्होंने बताया कि 96 पुलिसकर्मियों (केंद्र और अन्य राज्यों के मूल निवासी यूपी पुलिसकर्मी सहित) के लिए 30.70 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा:
- 90% जीपीएफ के 2,511 प्रकरणों में भुगतान पूरा हुआ।
- 108 पुलिसकर्मियों को अग्रिम धनराशि स्वीकृत की गई।
- 234 मेधावी पुलिसकर्मियों के बच्चों को 51.10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई, और 1.12 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की गई।
- चिकित्सा प्रतिपूर्ति के 519 मामलों में 11.85 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ।
- 170 कर्मियों को जीवन रक्षक निधि से 6.64 करोड़ रुपये अग्रिम दिए गए।
- 374 मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 11.86 करोड़ रुपये की बीमा राशि और 124 आश्रितों को बैंक ऑफ बड़ौदा के ‘पुलिस सैलरी पैकेज’ से 67.76 करोड़ रुपये का भुगतान कराया गया।
पुलिस भर्ती और प्रशिक्षण में रिकॉर्ड
सीएम ने यूपी पुलिस की भर्ती और प्रशिक्षण में प्रगति पर गर्व जताया। उन्होंने बताया कि 2017 से अब तक 2.09 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई, जिनमें 34,000 महिलाएं शामिल हैं। राजपत्रित स्तर पर 1.52 लाख से अधिक पदोन्नतियां दी गईं। वर्तमान में 28,154 पदों पर भर्ती और 2,391 पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस को तकनीकी और आधुनिक बनाने के लिए ड्रोन और साइबर यूनिट्स को मजबूत किया गया है।
सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
समारोह से पहले सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि!” उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर पोस्ट किया, “जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनका साहस और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।” सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी शहीदों को याद किया, एक यूजर ने लिखा, “यूपी पुलिस का बलिदान देश की शान है। शहीदों को नमन, सरकार की सहायता सराहनीय।”