दिल्ली की ‘हरित’ दिवाली धुएं में लिपटी: प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचा, AQI 451 पर, NCR में बिछी जहरीली परत

दीपावली की रौनक एक दिन बाद ही जहरीली धुंध में बदल गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 451 पर पहुंच गया, जो राष्ट्रीय औसत से 1.8 गुना अधिक है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन करते हुए रातभर फटाकों की बौछार ने दिल्ली-NCR को जहरीले काले बादलों में लपेट दिया। दिवाली रात में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गया था, जबकि मंगलवार को यह ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया। नोएडा और गुरुग्राम जैसे उपग्रह शहर भी इससे अछूते नहीं रहे, जहां सुबह AQI क्रमशः 407 और 402 दर्ज किया गया।

पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली का समग्र AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 359 पर था, लेकिन इस बार पटाकों की बेरहमी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर लाल अलर्ट बजा, जिसमें वजीरपुर (435), द्वारका (422), अशोक विहार (445) और आनंद विहार (440) जैसे इलाकों में ‘गंभीर’ स्तर का प्रदूषण दर्ज हुआ।

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल दिल्ली-NCR में केवल ‘हरित पटाकों’ की अनुमति दी थी, जो 18 से 20 अक्टूबर तक सुबह 6 से 7 बजे और रात 8 से 10 बजे तक ही फूटने की छूट थी। लेकिन नियमों का पालन न होने से पटाके निर्धारित समय से काफी पहले और बाद में फूटते रहे।

विशेषज्ञों का चेतावनी भरा बयान है कि ‘हरित पटाके’ भी प्रतिकूल मौसम के साथ मिलकर उतने ही विषैले साबित हो सकते हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज को दिवाली रात में 269 आपातकालीन कॉल प्राप्त हुए, लेकिन कोई बड़ा हादसा या जानलेवा चोट की खबर नहीं आई।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा, जहां एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई! AQI 450 पार, द्वारका (417), आनंद विहार (404) और वजीरपुर (423) में जहरीली हवा। पटाकों + स्थिर हवाओं = NCR पर प्रदूषण का बादल।” वहीं, एक अन्य पोस्ट में तंज कसा गया, “आम आदमी पार्टी के नेता AQI बढ़ने पर उत्साहित हैं। दिवाली छोड़कर प्रदूषण ट्रैक करना दुर्लभ समर्पण है, लेकिन पंजाब के खेतों में पराली जलाने पर वही चिंता कब?”

GRAP-II उपाय सक्रिय, लेकिन धुंध बरकरार

पिछले सप्ताह प्रदूषण बढ़ने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-II को लागू कर दिया, जिसमें धूल नियंत्रण को तेज करना, सार्वजनिक परिवहन बढ़ाना और डीजल जनरेटर सेट्स पर पाबंदी शामिल है। दिल्ली-NCR में सड़कों पर दैनिक मैकेनिकल स्वीपिंग और पानी छिड़काव शुरू हो चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं की कमी से धुंधली स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार को कई इलाकों में सुबह घने बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31-33 डिग्री और 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक तथा अधिकतम मौसमी औसत के करीब रहेगा। WION न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि दिवाली पर दिल्ली-NCR में AQI 700 पार हो गया, 38 में से 24 जोन ‘गंभीर’ में डूबे।

X (पूर्व ट्विटर) पर बहस छिड़ी हुई है, जहां एक पोस्ट में IMD के हवाले से कहा गया, “प्रदूषकों के फैलाव में शांत हवाएं, उथली कोहरा और तापमान बाधा बनेंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दिवाली की रोशनी के बाद धुंध: AQI गिरने को तैयार।”

LIVE TV