बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे के बावजूद VIP ने जारी की दूसरी उम्मीदवार लिस्ट, 5 नए नाम; जानें कौन-कहां से लड़ेगा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, VIP आदि) में सीटों का बंटवारा अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाया है, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने सियासी साहस दिखाते हुए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी, जो डिप्टी सीएम पद की मांग पर अड़े हुए हैं, ने रविवार को पांच नए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इससे पहले पहली लिस्ट में छह उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था, जिससे कुल 11 नाम सामने आ चुके हैं। सहनी ने स्पष्ट कहा है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन डिप्टी सीएम की कुर्सी पर दावा मजबूत रखेंगे।

VIP का यह कदम महागठबंधन में जारी खींचतान को उजागर कर रहा है। सहनी ने पहले 50 सीटों की मांग की थी, फिर 40 पर आ गए। दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद 15 सीटों के अलावा दो विधान परिषद और एक राज्यसभा सदस्य का ऑफर मिलने पर पहली लिस्ट जारी की गई। लेकिन सहनी की महत्वाकांक्षा अभी शांत नहीं हुई है।

VIP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (6 नाम)

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
औराईभोगेंद्र सहनी
बरूराजराकेश कुमार
दरभंगा सदरउमेश सहनी
कुशेश्वरस्थानगणेश भारती
आलमनगरनवीन निषाद
गौड़ाबौरामसंतोष सहनी

गौड़ाबौराम से संतोष सहनी (मुकेश के भाई) को टिकट मिला। यहां RJD प्रत्याशी ने नामांकन भरा था, लेकिन बाद में वापस ले लिया। पहले चर्चा थी कि मुकेश खुद यहां लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

VIP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (5 नाम)

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
चैनपुरबाल गोविंद सिंह (प्रदेश अध्यक्ष)
सुगौलीमनोज सहनी
बिहपुरअपर्णा कुमारी मंडल
कटिहारसौरभ अग्रवाल
केसरियावरुण विजय

ये उम्मीदवार महागठबंधन की सीटें होने के बावजूद घोषित किए गए हैं, जो गठबंधन में तनाव को दर्शाता है। VIP का दावा है कि पार्टी 60 सीटों पर लड़ेगी, लेकिन महागठबंधन ने 15 सीटों तक सीमित रखा है।

डिप्टी सीएम पद की जिद: सहनी का दावा

मुकेश सहनी ने कहा, “अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो डिप्टी सीएम बनना चाहता हूं।” उन्होंने चार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस टालने के बाद कैंसल कर दी थी, लेकिन ऑफर मिलने पर लिस्ट जारी की।

सहनी का यह रुख RJD प्रमुख तेजस्वी यादव के साथ घमासान का कारण बन रहा है। VIP को निषाद-मल्लाह वोट बैंक (EBC) से मजबूती मिलने की उम्मीद है, जो NDA के वोटों में सेंध लगा सकती है।

LIVE TV