बरेली में भीषण सड़क हादसा: इको वैन और बस की टक्कर में तीन की मौत, 10 घायल; बस चालक फरार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें इको वैन और बस के आमने-सामने टकराने से तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल इको वैन में सवार थे और पीलीभीत की ओर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

घटना मिर्ची ढाबे के समीप घटी, जहां बरेली से सवारियां लेकर जा रही इको वैन बस से जोरदार तरीके से भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और आगे की सीटों पर बैठे सवार फंस गए। पुलिस के अनुसार, वैन में चालक समेत 13 यात्री सवार थे।

चालक और एक अन्य व्यक्ति को मौके पर ही निकालना मुश्किल हो गया, क्योंकि वे वैन की सीटों में बुरी तरह फंस चुके थे। अग्निशमन दल ने कटर और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला, जबकि बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।

मृतकों में राकेश पुत्र विजय बहादुर (उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम खगड़िया, थाना दियोरिया, पीलीभीत), जो वैन का चालक था; गौरव पुत्र सियाराम (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम लाम्हुआ, थाना दियोरिया, पीलीभीत); तथा जितेंद्र पुत्र मनुराम (उम्र 32 वर्ष, निवासी परेवातुर्रा, थाना बिलसंडा, पीलीभीत) शामिल हैं।

घायलों के नाम इस प्रकार हैं: शिव शंकर पुत्र धर्मपाल, हरीशचंद्र पुत्र रामपाल, छोटेलाल पुत्र बाबूराम, महेंद्र पुत्र रामबहादुर (सभी निवासी परेवातुर्रा, थाना बिलसंडा); कांता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, अजय पुत्र रामनाथ, अमित पुत्र खेमकरन, भजनलाल उर्फ बड़े पुत्र तोले, बीरपल उर्फ नन्नू पुत्र तोले, गोधन पुत्र सियाराम (सभी निवासी ग्राम लाम्हुआ, थाना दियोरिया, पीलीभीत)।

LIVE TV